मुजफ्फरपुरः दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) में ब्रेक बाइंडिंग के कारण अचानक धुंआ निकलने लगा. जैसे ही इसकी सूचना चालक को मिली, उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया. बॉगी एस फोर से धुंआ निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरीमच गई. सूचना के बाद आरपीएफ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कराकर ट्रेन को हाजीपुर के लिए रवाना किया.
गोरौल स्टेशन पर हुआ हादसाःबताया जाता है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ही मुजफ्फरपुर जंक्शन से हाजीपुर के लिए रवाना हुई, गोरौल स्टेशन क्रॉस करने के दौरान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. स्लीपर की एस चार बॉगी के नीचे से धुंआ निकल रहा था, तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल और कैरेज विभाग को दी गई. साथ ही गार्ड और चालक मिलकर इसे ठीक करने में जुट गए.