शिमला:हिमाचलप्रदेश एसएमसी अध्यापकों का 43वें दिन क्रमिक अनशन समाप्त हो गया. एसएमसी अध्यापकों ने 27 जनवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया था और 8 फरवरी से 18 फरवरी तक पेन डाउन स्ट्राइक भी किया था. 19 फरवरी को एसएमसी शिक्षकों ने बड़ी संख्या में शिमला पहुंचकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद से उनका क्रमिक अनशन जारी था. आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एसएमसी शिक्षकों की मांगों को लेकर कैबिनेट में ठोस नीति बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद एसएमसी अध्यापकों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया.
गौरतलब है कि 19 फरवरी को एसएमसी अध्यापकों ने शिमला में विरोध प्रदर्शन किया था. उस समय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ये आश्वासन दिया कि आगामी कैबिनेट में आपकी नीति से संबंधित फैसला किया जायेगा. 7 मार्च को कैबिनेट में एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन करने और ठोस नीति के तहत नियमित करने का कदम लिया गया है. कैबिनेट के तुरंत बाद एसएमसी अध्यापक संघ शिक्षा मंत्री से मिला. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री से इसको लेकर जल्द अधिसूचना जारी करने और शीघ्र इस प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की.