मसौढ़ी: हर घर स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान सोमवार से शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो चुका है. सोमवार से पटना से सटे मसौढ़ी के दहीभत्ता गांव में बिजली विभाग की पूरी टीम ने सभी ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहले उन्हें प्रेरित किया. उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई. साथ ही विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने पहला स्मार्ट मीटर लगाने वाले राजीव चौधरी को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र दिया.
1 लाख बिजली उपभोक्ता: विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि "सेक्शन वन और सेक्शन 2 में तकरीबन 1 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. पूरे मसौढ़ी शहर में तकरीबन 18 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं, अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है." पूरे ग्रामीण इलाकों में क्षेत्र वन में तकरीबन 50 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इसके साथ ही अगर कोई मीटर नहीं लगाएगा तो उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.