नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने शनिवार को झुग्गियों में रह रहे लोगों के साथ मारपीट की. घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अंतर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास की थी, जहां पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचे और लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारपीट करने लगे. हालांकि, जांच में पाया गया कि वे बांग्लादेश नहीं, शाहजहांपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इस मामले में पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब ईटीवी भारत की टीम इसी झुग्गी में रहने वाले लोगों से बातचीत की.
झुग्गी में रहने वाली सुमन बताती हैं "सामने की झुग्गियों में जब भीड़ लगी तो हम दौड़कर वहां पहुंचे. जैसे ही हम पहुंचे तो देखा कुछ लोग झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मार रहे थे और आग लगा रहे थे. हमसे भी पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान, तो हमने बताया कि हम हिंदू हैं. हमारे हिंदू बताने के बाद उन लोगों ने हमसे कुछ नहीं कहा."
जितेंद्र मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं. जितेंद्र कहना है कि बीते 20 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से यहां सभी लोग रहते आ रहे हैं. कभी पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. जितेंद्र पड़ोस की झुग्गी में रहते हैं जब उन्हें पता चला कि सामने वाली झुग्गियों में मारपीट की गई है तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक मारपीट करने वाले लोग यहां से निकल चुके थे. जितेंद्र ने बताया कि मारपीट वाली रात झुग्गी में रह रही मुसलमान यहां से चले गए. मुसलमान की यहां चार झुग्गियां थी.