दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में नेताओं की फिसलती जुबान,महाबल मिश्रा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर किया कटाक्ष - election campaign Mahabal Mishra - ELECTION CAMPAIGN MAHABAL MISHRA

Mahabal Mishra took a dig at BJP and PM Modi :दिल्ली में 25 मई को होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है.इस दौरान नेता अपने विपक्षी पार्टियों पर जबरदस्त हमला बोल रहे हैं. इस दौरान कभी कभी वे संयम खोकर बदजुबानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाबल मिश्रा ने द्वारका इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा ही बोल गए.

द्वारका इलाके में महाबल मिश्रा ने बीजेपी पर किया कटाक्ष
द्वारका इलाके में महाबल मिश्रा ने बीजेपी पर किया कटाक्ष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 1:34 PM IST

द्वारका इलाके में महाबल मिश्रा ने बीजेपी पर किया कटाक्ष (ETV BHARAT)

नई दिल्ली :एक तरफ नामांकन के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है या यूं कहें तो एक दूसरे पर कटाक्ष और व्यंग्य का सिलसिला जारी है. वेस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने द्वारका इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाले मोदी को राम को लाने वाले बताते हैं अब तो लोग यही कहेंगे कि बेटा बाप को लाया है.

चुनाव प्रचार ज्यों ज्यों आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबान और तीखी हो रही है. वेस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने द्वारका विधानसभा इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे, अब बेटा कहेगा हम बाप को लाए हैं. बीजेपी वाले रामलला की फोटो वाला कैलेंडर बांट रहे हैं उस में भगवान राम की फोटो छोटी और मोदी की फोटो इतनी बड़ी बना दी है.

ये भी पढ़ें :देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी, कहा- कठ‍िन दौर है, एकजुट होने की जरूरत -

महाबल मिश्रा की पहचान एक पूर्वांचली नेता के रूप में होती है और उन्हें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का बेहद करीबी माना जाता था. कांग्रेस पार्टी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से मैदान में उतारा. उन्होंने दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता जगदीश मुखी को मात दी. 2014 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया लेकिन वो हार गए।. 2015 में वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी हार गए. वहीं 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और फिलहाल वेस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें :बुराड़ी इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार की तीन सभाएं, लोगों में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details