चमोली:उत्तराखंड के शीतकालीन खेलों की एकमात्र डेस्टिनेशन हिमक्रीड़ा स्थल औली में सीजन की चौथी बर्फबारी के बाद जहां पर्यटकों की आमद बढ़ी है. वहीं अच्छी बर्फबारी के कारण औली बुग्याल की अल्पाइन स्कीइंग की ढलाने भी बर्फ से लकदक हो गई है. लिहाजा, इन दिनों करीब 600 पर्यटक हर दिन विंटर डेस्टिनेशन औली की जीएमवीएन चीयर लिफ्ट से औली की हंसी वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.
उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के रवींद्र कंडारी ने बताया कि औली की फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग से मान्यता प्राप्त दक्षिण मुखी नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप की बर्फीली ढलानों और इसके आसपास जीएमवीएन की एडवांस बेसिक कोर्स स्लोप पर उत्तराखंड से खेलने वाले जूनियर स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों द्वारा जमकर रेस प्रेक्टिस की जा रही है.
औली की हंसी वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक (VIDEO- ETV Bharat) उन्होंने बताया कि आगामी 22 फरवरी से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स 2025 की शुरुआत होने जा रही है. जहां उत्तराखंड टीम से प्रतिभाग करने वाले ज्योतिर्मठ क्षेत्र के स्कीइंग एथलीट्स मेडल हासिल करने के उद्देश्य से इन दिनों औली की बर्फीली ढलानों पर जमकर पसीना बहाया जा रहे हैं.
सड़क पर चूना और नमक का छिड़काव:वहीं दूसरी ओर हिमक्रीड़ा स्थली औली को जोशीमठ से जोड़ने वाली एकमात्र लाइफ लाइन 14 किलोमीटर रोड जोशीमठ-औली सड़क पर बर्फ हटाने के साथ ही वाहनों की सुगमता से आवाजाही हेतु अब बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा औली रोड पर गिरे पाले को गलाने के लिए चूना और नमक का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि विंटर डेस्टिनेशन औली आने वाले पर्यटकों के वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ेंःविंटर डेस्टिनेशन में फिर बर्फबारी, चांदी सा चमका औली, पर्यटकों ने लगाए जमकर ठुमके