सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 6 सदस्यों में गिरफ्तार किया है. इस गैंग में चार महिलाओं के साथ मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. गैंग में शामिल सदस्यों द्वारा अन्य प्रदेशों के लोगों को शादी करने का झांसा देकर उनसे रुपयों और गहनों की मांग करते थे. वहीं, शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपये लेकर भाग जाती थी.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने 1,80000 रुपए और गहने लिए जाने की बात कहते हुए इस गैंग के बारे में बताया था, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.. इस गैंग में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 180000 और मंगलसूत्र, पायल और बिछिया देने के बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्हन मौके से फरार हो गई. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन पर और पैसे देने का यह कहकर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह लोग अवैधानिक तरीके से शादी कर रहे हैं.