झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से निकाले पैसे, अब पहुंच गये जेल! - Cyber Crime - CYBER CRIME

Six cyber criminals arrested. साहिबगंज में साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई हुई है. जिला पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह के छह साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर सीएसपी से ग्राहकों की राशि की निकासी कर रहे थे.

Six cyber criminals of inter state gang arrested in Sahibganj
गिरफ्तार साइबर अपराधी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 9:33 PM IST

साहिबगंज: कभी साहिबगंज के लोग बाहरी साइबर ठगों से परेशान थे लेकिन अब साहिबगंज में ही साइबर क्राइम की घटना सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 साइबर ठगों को शिकंजे में लिया है.

साहिबगंज में साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने बरहरवा थाना में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि कालीतल्ला निवासी शहनवाज शेख ने सीएसपी से अवैध निकासी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिला एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर मामले की तफ्तीश शुरू हुई. जिसमें बरहरवा थाना क्षेत्र के कहारपाड़ा निवासी पवन रमानी (24), झिकटिया, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शेखर रमानी उर्फ चंद्रशेखर रमानी (27) व अन्य सात लोगों के सीएसपी के माध्यम से अनुदान के नाम पर अवैध निकासी का मामला स्पष्ट हो गया.

ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी, कृषि पदाधिकारी बनकर, कृषि अनुदान के नाम पर व कोई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से अवैध रूप से पैसों की ठगी कर रहे थे. इस कांड के अनुसंधान के दौरान पवन रमानी, शेखर रमानी उर्फ चंद्रशेखर रमानी, कालीतल्ला निवासी नीरज कुमार, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के झरना टोला निवासी पप्पू कुमार उर्फ पप्पू रमानी व बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया, स्टेशन रोड निवासी अमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इनमें से पप्पू कुमार उर्फ पप्पू रमानी पूर्व में मोबाइल चोरी मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार ठगों के पास से विभिन्न कंपनियों का 7 स्मार्ट फोन, 6 डेबिट कार्ड व 2100 रुपया नकद बरामद हुआ. इस मौके पर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरुख, बरहरवा थाना पुअनि सुदामा सिंह, गुलशन गौरव व अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- दस दिन में 90 लाख रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, थाईलैंड से चल रहा था धंधा - Cyber criminal Arrested In Ranchi

इसे भी पढ़ें- रांची के डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख की ठगी, एक महीने में हो चुकी है 62 लाख की ठगी - Digital arrest

इसे भी पढ़ें- बीस युवक गिरोह बनाकर कर रहे थे साइबर क्राइम, एक गिरफ्तार, 19 साथियों की तलाश में जुटी पुलिस - Cyber Crime in Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details