साहिबगंज: कभी साहिबगंज के लोग बाहरी साइबर ठगों से परेशान थे लेकिन अब साहिबगंज में ही साइबर क्राइम की घटना सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 साइबर ठगों को शिकंजे में लिया है.
एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने बरहरवा थाना में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि कालीतल्ला निवासी शहनवाज शेख ने सीएसपी से अवैध निकासी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिला एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर मामले की तफ्तीश शुरू हुई. जिसमें बरहरवा थाना क्षेत्र के कहारपाड़ा निवासी पवन रमानी (24), झिकटिया, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शेखर रमानी उर्फ चंद्रशेखर रमानी (27) व अन्य सात लोगों के सीएसपी के माध्यम से अनुदान के नाम पर अवैध निकासी का मामला स्पष्ट हो गया.
ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी, कृषि पदाधिकारी बनकर, कृषि अनुदान के नाम पर व कोई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से अवैध रूप से पैसों की ठगी कर रहे थे. इस कांड के अनुसंधान के दौरान पवन रमानी, शेखर रमानी उर्फ चंद्रशेखर रमानी, कालीतल्ला निवासी नीरज कुमार, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के झरना टोला निवासी पप्पू कुमार उर्फ पप्पू रमानी व बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया, स्टेशन रोड निवासी अमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.