रांची:राजधानी रांची में बच्चों का गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिलाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अगुवाई में गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे से एक नाबालिग है.
रंगा बिल्ला चलाता था गैंग
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 जून की रात टाटा सिल्वर स्थित मिश्रा कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल 6 लोगों को पकड़ा गया है. चोरी के मामले में नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से आईफोन सहित 31 से ज्यादा महंगे मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं, जो सभी चोरी के हैं. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुख्यात पवन कुमार उर्फ रंगा बिल्ला, सुंदर कुमार उर्फ गोलू, राजू कच्छप, गोविंद पंडित और चंदन गाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में चोरी के मोबाइल खरीदने वाला चंदन गाड़ी भी शामिल है.
बच्चों का इस्तेमाल
रांची एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलने पर यह जानकारी मिली कि चोरी को अंजाम देने के लिए इस बार भी कुछ नाबालिगों का इस्तेमाल किया गया था. इस गिरोह के द्वारा राजधानी रांची में और भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था और सभी वारदातों में चोरी के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल किया गया था.