सिवान:बिहार केसिवान में जमीन विवादमें हत्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जमीन विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
सिवान में चाची की गोली मारकर हत्या:मृतका की पहचान खरसण्डा निवासी शमीम जहां और भतीजे की पहचान फरीद मियां का पुत्र फहीम मियां के रूप में की गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया है.
आरोपी भतीजा फरार: बताया जाता है कि मृतका शमीम जहां और उनके ससुर अपनी जमीन की बाउंड्री करा रहे थे. तभी उसकी गोतनी ने सिवान में रह रहे फरीद मियां के पुत्र को बुला ली. फरीद मिया का पुत्र गांव पहुंचा. उस समय उसकी उसकी चाची दरवाजे पर बैठकर दीवार की बाउंड्री करा रही थी. तभी भतीजे ने बंदूक निकाल के अपनी चाची के सिर में सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही चाची की मौके पर ही मौत हो गयी और आरोपी भतीजा और फहीम मिया फरार हो गया.
"जमीन विवाद में भतीजे ने चाची की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-विजय यादव, थाना प्रभारी
अस्पताल में हो गई मौत:आसपास के लोगों की मदद से घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की गोतनी ने बताया कि उनके ससुर कुल 4 भाई हैं. जमीन में सबको 5-5 धुर जमीन हिस्से में मिला है. जिसमे एक ससुर फरीद मियां अपना हिस्सा बेच कर सिवान शहर के इस्माईल शहीद में जमीन खरीद कर घर बना कर रहते हैं. बाकी लोग गांव में घर बनवाये है.