बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में हत्याओं का दौर जारी, अब भतीजे ने चाची के सिर में मारी गोली - Siwan Murder - SIWAN MURDER

Land dispute in Siwan: सिवान में जमीन विवाद में भतीजे ने चाची को गोली मारी दी. जिसमें चाची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसण्डा गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में हत्या
सिवान में हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 10:49 PM IST

सिवान:बिहार केसिवान में जमीन विवादमें हत्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसंडा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जमीन विवाद में भतीजे ने अपनी चाची को गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.

सिवान में चाची की गोली मारकर हत्या:मृतका की पहचान खरसण्डा निवासी शमीम जहां और भतीजे की पहचान फरीद मियां का पुत्र फहीम मियां के रूप में की गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया है.

हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV BHARAT)

आरोपी भतीजा फरार: बताया जाता है कि मृतका शमीम जहां और उनके ससुर अपनी जमीन की बाउंड्री करा रहे थे. तभी उसकी गोतनी ने सिवान में रह रहे फरीद मियां के पुत्र को बुला ली. फरीद मिया का पुत्र गांव पहुंचा. उस समय उसकी उसकी चाची दरवाजे पर बैठकर दीवार की बाउंड्री करा रही थी. तभी भतीजे ने बंदूक निकाल के अपनी चाची के सिर में सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही चाची की मौके पर ही मौत हो गयी और आरोपी भतीजा और फहीम मिया फरार हो गया.

"जमीन विवाद में भतीजे ने चाची की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-विजय यादव, थाना प्रभारी

अस्पताल में हो गई मौत:आसपास के लोगों की मदद से घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की गोतनी ने बताया कि उनके ससुर कुल 4 भाई हैं. जमीन में सबको 5-5 धुर जमीन हिस्से में मिला है. जिसमे एक ससुर फरीद मियां अपना हिस्सा बेच कर सिवान शहर के इस्माईल शहीद में जमीन खरीद कर घर बना कर रहते हैं. बाकी लोग गांव में घर बनवाये है.

सिवान में चौथी हत्या:बता दें कि जहां एक तरफ नीतीश कुमार सुशासन की सरकार होने का दावा करते हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी लगातार इसको चुनौती दे रहे हैं. सिवान जिले में एक पखवाड़े के भीतर यह चौथी हत्या है. जिससे खासकर व्यवसाय लोगों में काफी दहशत का माहौल कायम है.

ये भी पढ़ें

बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

10 दिन के अंदर तीसरी हत्या से दहला सिवान, कनपटी पर सटाकर युवक को मारी गोली - murder in siwan

सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या, भानु कुमार सिंह को सीने में मारी गोली - Student shot dead in Siwan

खेत में किशोरी की मिली संदिग्ध हालत में लाश, परिजनों हत्या की जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details