दौसा : जिले में बीते तीन दिनों से जारी बारिश का दौर सोमवार को धूप निकलने के बाद थमा. ऐसे में जिले में भारी बारिश की वजह से कई जगह निचले इलाके जलमग्न हो गए. कई जगहों पर पानी के चलते रोड में कटाव लगने से आवागमन बाधित हो गया है. साथ ही कई जगह जलभराव के चलते हादसे होते-होते बचे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से जलभराव वाली जगहों से दूर रहने के अपील की जा रही है. वहीं, सोमवार को पपलाज माता को जा रही एक पैदल यात्रा में बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
पैर फिसलने से मोरल नदी में बहा पैदल यात्री :ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को बांसखो से पपलाज माता की पैदल यात्रा जा रही थी. इस दौरान जिले की डुगरावता में स्थित बिदरखा रोड के पास मोरेल नदी का बहाव तेज होने के कारण पैदल यात्रा में शामिल श्रद्धालु हनुमान पुत्र रामकुमार पाटन निवासी बांसखों का अपने सामान को बचाने के चक्कर बैलेंस बिगड़ गया. पैर फिसलने के कारण पदयात्री नदी में बहने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर पदयात्री को बाहर निकाल लिया.