बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विश्व के मानचित्र पर होगा पुनौरा धाम', सीतामढ़ी के लोगों से NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर का वादा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sitamarhi NDA Candidate: सीतामढ़ी लोकसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर ने इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनाव जीतने के बाद यहां अयोध्या की तरह माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण कराएंगे और उन्होंने पुनौरा धाम के विकास की भी बात कही. पढ़िये पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 1:47 PM IST

NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर

सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीतामढ़ी एनडीए उम्मीदवार के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर लगातार अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवेश चंद्र ठाकुर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के डुमरा प्रखंड के खजुरिया भाषर रसलपुर सहित दर्जनों गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर एनडीए उम्मीदवार ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है.

विश्व में होगा सीतामढ़ी का नाम: मौके पर मौजूद एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के बाद देश ही नहीं, विश्व में भी सीती माता के जन्मस्थली को लेकर जिले का मान बढ़ेगा. देश में लोग पहले यह नहीं जानते थे की माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी पुनौरा धाम है लेकिन भव्य मंदिर के निर्माण के बाद पूरे विश्व के लोग जानेंगे कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम है. करोड़ की संख्या में पर्यटक माता सीता के दर्शन को लेकर यहां आएंगे जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

सुशील मोदी ने बिहार को बहुत कुछ दिया: मौके पर एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के कैंसर से पीड़ित होने पर दुख जताया. इसे लेकर कहा कि उनसे सीखने की जरूरत है उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है हम भगवान से कामना करते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच आए और बिहार की सेवा करें.

"विश्व के मानचित्र पर पुनौरा धाम सीतामढ़ी का नाम होगा. विकास को लेकर हर मुमकिन काम किया जाएगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के कैंसर से पीड़ित होने पर दुख है."- देवेश चंद्र ठाकुर, एनडीए उम्मीदवार

पढ़ें-NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर ने गांव-गांव किया जनसंपर्क, बोले- 'सीतामढ़ी में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर' - NDA Candidate Devesh Chandra Thakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details