सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में नीतीश कुमारने सोमवार को सभा को संबोधित किया. पुपरी के राजबाग मैदान में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है, उससे सावधान रहे.
दो बार गलती हो गई अब गलती नहीं होगी:जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो बार गलती कर दी है. उनके साथ चले गए अब जीवन में कभी गलती नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के सरकार में हमने मुसलमान के कब्रगाहो की घेराबंदी करवाई, मदसों को मान्यता दिया और लालू के राज में क्या हुआ लालू के राज में दंगा हुआ. लालू ने हिंदू मुस्लिम किया, लेकिन हमने सबका विकास किया मुसलमान को भी उनका हक देने का काम किया है.
"दो बार गलती हो गई है, अब गलती नहीं होगी. सामने वाला झूठा है. उससे सावधान रहिए. इसलिए जेडीयू के प्रत्याशी सभापति देवेशचंद्र ठाकुर को भारी मतों से विजय बनाएं. क्योंकि इस बार देश में 400 पार और बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन की झोली में आएगी."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
हमने मंदिर की भी घेराबंदी करवाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मुसलमान के कब्रगाह की गहरा बंदी करवाने का काम किया तो वहीं हिंदुओं के मठ और मंदिर की घेराबंदी करवाने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने देश और बिहार में सड़क पुल पुलिया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का काम किया.