उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भैया से भाभी की हुई लड़ाई, ननद चबा गई भौजाई का कान, मथुरा में दहेज लोभी ससुरालियों ने महिला पर ढाए जुल्म - Sister in law cut sister in law ear - SISTER IN LAW CUT SISTER IN LAW EAR

मथुरा में दहेज लोभी ससुराल वालों ने महिला के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि ननद ने भाभी का कान भी काट लिया. वहीं इस घटना के बाद जब महिला के मायके वाले पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. जिसके बाद सभी जान बचाकर पहुंचे सदर बाजार थाने में जहां उन्होंने मामला दर्ज कराया.

भाभी का कान खा गई ननद
भाभी का कान खा गई ननद (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 7:10 PM IST

ननद ने चबा डाला भाभी का कान (video credits ETV BHARAT)

मथुरा:मथुरा के सदर बाजार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया. एक विवाहिता ने अपनी ननद पर कान खा जाने और पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. विवाहिता का आरोप है कि, जब उसका झगड़ा उसके पति के साथ हो रहा था, इसी दौरान उसकी ननद ने उसके कान खा लिए. वहीं जब झगड़े की जानकारी होने पर विवाहिता के मायके वाले पहुंचे तो विवाहिता का आरोप है कि, उसकी मां के भी उसकी ननद ने कान काट लिए. इतना ही नहीं ननद ने उसके चाचा का हाथ भी काट लिया. और पति सहित ससुराल वालों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता और घायल परिजनों का डॉक्टरी जांच कराकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल जिले के सदर बाजार थाना इलाके के बढ़पुरा के रहने वाली निशा यादव की शादी 28 अप्रैल 2016 को हाईवे थाना इलाके के माल गोदाम रोड के पास रहने वाले अजय यादव से हुई थी. अजय यादव वर्तमान में कोसीकला में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं. निशा यादव का आरोप है कि, सरकारी कर्मचारी होने के चलते उसके पिता हार्वेंद्र ने कर्ज लेकर हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से उसकी शादी अजय से की थी.

शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज की मांग करते हुए अजय ने निशा के साथ मारपीट शुरू कर दी थी, जो लगातार अब तक जारी है. बुधवार को भी निशा खाना बना रही थी, आरोप है कि इसी दौरान उसके पति से उसकी कहानी शुरू हुई, इसके बाद उसकी ननद सुषमा ने गर्म तवा उसके सिर पर मार दिया, विरोध करने पर सुषमा ने निशा का कान काट लिया.

वहीं जब निशा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो, परिजन भी निशा के ससुराल पहुंच गए, आरोप है कि, यहां पर ससुराल वालों ने एक बार फिर हमला कर दिया. सुषमा ने निशा की मां अनीता का भी कान काट लिए, बचाने आए चाचा का हाथ काट लिया, आरोप है कि इसके बाद निशा के पति अजय, देवर विजय, सास और ननद ने निशा, उसकी मां, भाई और चाचा के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की है. किसी तरह निशा और उसके परिजन जान बचाकर थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया.

पूरे मामले में थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, पीड़ितों की तहरीर ले ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, घायलों का मेडिकल करा दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बेटी ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने मार डाला; पिता बोले- बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए दिए थे एक लाख रुपए

Last Updated : Jul 4, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details