सिरसा:हरियाणा में सिरसा जिले के गांव बुढाभाणा में तेज आंधी के कारण बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि बिजली का एक पोल गली से जा रहे 8 वर्षीय बच्चे पर जा गिरा. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के कारण गांव में बिजली के 17 पोल गिर गए. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए.
दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को जिलेभर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इसी दौरान गांव बुढा भाणा में 8 वर्षीय अर्जुन घर के पास गली में खेल रहा था. तेज आंधी चलने पर वह अपने घर जाने लगा तो अचानक बिजली का एक पोल सीधा अर्जुन पर आकर गिर गया. जिससे अर्जुन खंभे के नीचे दब गया. आंधी थमने के बाद घरवालों और ग्रामीणों को घटना का पता चला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है.