गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में सदर बाजार में बिजली का मीटर बदलने को लेकर हुई बहस के बाद एक शख्स ने बिजली का मीटर ही दुकानदार के सिर पर दे मारा. पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है.
बिजली का मीटर नहीं बदलने पर फोड़ा सिर : गुरुग्राम के सदर बाजार में एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने खरीदे हुए बिजली मीटर को वापस नहीं बदलने के चलते दुकानदार के साथ मारपीट की. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक दुकानदार अनमोल तायल के साथ बहस बाजी करते हुए नज़र आ रहा है और फिर उनसे बदतमीजी करने लगता है. जब दुकानदार ने उससे कहा कि वे बिजली का मीटर किसी हालत में नहीं बदलेंगे तो युवक ने बिजली का मीटर ही दुकानदार के सिर पर दे मारा जिससे दुकानदार अनमोल तायल घायल हो गए. उनका सिर लहूलुहान हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक कि पहचान संदीप यादव के रूप में हुई है जो आईएमटी मानेसर का रहने वाला है.
बिजली के मीटर की खत्म हो गई थी वारंटी : दुकान संचालक अनमोल तायल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप यादव नाम का शख्स सदर बाजार में उनकी दुकान पर बिजली के मीटर को चेंज करने आया था. वो काफी देर तक बिजली के मीटर को चेंज करने को लेकर उनसे बहस करता रहा. दुकानदार अनमोल तायाल ने संदीप को कहा कि इस बिजली के मीटर को चेंज करने की वारंटी खत्म हो गईं है, लेकिन युवक संदीप इस बात को लेकर बहस कर रहा था कि ये मीटर बदलना ही पड़ेगा. मीटर ज़ब बदलने के लिए उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया तो संदीप यादव ने बिजली के मीटर को दुकानदार अनमोल के सिर पर दे मारा. फिलहाल आरोपी युवक संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और दुकानदार अनमोल को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गईं है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में गाय का गदर, बिजनेसमैन पर किया हमला, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, एमपी के इंदौर में निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने की थी आत्महत्या, मौत से पहले हुई थी हाथापाई