झज्जर: झज्जर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया. अपहरण करने वाले लोग कौन है और किस युवक का अपहरण हुआ है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन कंट्राेल रूम की सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की.
अपहरणकर्ता के हाथ में था हथियार : घटना के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अपहरणकर्ता एक युवक हथियार के साथ दिखाई दे रहा है. घटना की सूचना किसी राहगीर द्वारा ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आईपीएस फैजल खान, सिटी पुलिस की टीम, अपराध शाखा, स्पेशल स्टॉफ की टीम के अलावा एसीपी धर्मबीर भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
जल्द मामले की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस : एसीपी धर्मबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद ही पुलिस यहां पर पहुंची है. घटना को हर पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में सिटी पुलिस और अपराध शाखा की टीमें जांच कर रही है. जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में रंजिश में नाबालिग का अपहरण कर हत्या, छोटी गैंग चलाते हैं सभी आरोपी
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व BJP सांसद को हाईकोर्ट का नोटिस, कांग्रेस समर्थित चेयरमैन ने किडनैपिंग केस दर्ज होने पर लगाई थी याचिका
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर