रेवाड़ीः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत महाकुंभ, प्रयागराज के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रेवाड़ी से रविवार को रवाना हुआ. सीएम नायब सिंह सैनी ने 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रियों को रवाना किया. इससे पहले सीएम ने बस में चढ़कर श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु महाकुंभ मेले का भ्रमण और पवित्र स्नान करेंगे.
योजना का 16 जनवरी को हुआ था विस्तारः बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दर्शन और पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को भेजने का ऐलान किया था. सीएम ने इस सुविधा के लिए 16 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया था. ठीक 10 दिन बाद रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नये विस्तार के अनुसार पंजीकरण पोर्टल में जरूरी बदलाव के साथ-साथ सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की और इसी की बदौलत आज पहला जत्था महाकुंभ के लिए रवाना हुआ.
अयोध्या का पहले भ्रमण कर चुके हैं तीर्थ यात्रीः सीएम ने रेवाड़ी में श्रद्धालुओं से भरी दो बसों को झंडी दिखाकर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दर्शन का लाभ देने के लिए सरकार ने अपनी इस योजना का विस्तार किया है. इस योजना के तहत प्रदेशभर से अब तक बड़ी संख्या में यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं.
1 लाख 80 हजार आय वाले फ्री जा पायेंगे कुंभः बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाती है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होती है. श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिले.