पंचकूला: हरियाणा सरकार से बोर्ड और कॉरपोरेशन क्लर्क व स्टेनो को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों में वेतन ढांचे में सुधार करने के लिए क्लर्क और स्टेनों के लिए 21700 रुपए का पे-बैंड लागू कर दिया है. इस संबंध में चीफ फाइनेंस एडवाइजर द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. सरकार द्वारा पे-बैंड रैंक करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
यह होता है पे-बैंड
पे बैंड का मतलब किसी विशेष नौकरी या पद के लिए मिलने वाले वेतन की सीमा को कहा जाता है. इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन होता है. पे-बैंड वेतन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल, शिक्षा, जिम्मेदारी और जगह जैसे कई कारणों के आधार पर नौकरियों की रैंक के लिए किया जाता है.
ऑर्डर में है यह उल्लेख:
वित्त विभाग के पत्र संख्या 1/20/2016-5पीआर (एफडी) 8 फरवरी 2024 और 15 मार्च 2024 में निर्देश हुआ है, जो हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के वेतन ढांचे में और सुधार लाने और वित्त विभाग के आदेश दिनांक 8 फरवरी 2024 के अनुसार क्लर्कों के वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्टीकरण से संबंधित है. इसकी एक प्रति संदर्भ के लिए संलग्न है.
सभी राज्य सार्वजनिक उद्यमों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने निदेशक मंडल के अनुमोदन के बाद, उपरोक्त संदर्भित पत्रों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों (लिपिक और स्टेनो) की श्रेणी के संशोधित, परिवर्तित वेतन ढांचे को लागू करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने पंचायतों की पावर बढ़ाई, 50 विकास कार्यों का दिया अधिकार