सिंरोज (विदिशा)।विदिशा जिले के सिरोंज से दूसरी बार चुने गए बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कार्यकाल में वह अपनी ही सरकरा के खिलाफ कई बार आक्रामक रहे. अब एक बार फिर विधायक उमाकांत शर्मा चर्चा में हैं. दरअसल, अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी सक्षम अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. इसलिए विधायक उमाकांत शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी चर्चा दो दिन से हो रही है.
विधायक बोले- कम से कम 30 बार शिकायत की, सुनवाई नहीं
पानी संकट की शिकायत का जब समाधान नहीं हुआ तो विधायक उमाकांत शर्मा सीधे सिरोंज एसडीएम के पांस पहुंचे और हाथ जोड़कर अपनी समस्या बताने लगे. इसी दौरान बीजेपी विधायक ने एसडीएम के पैर छू लिए. ये देखकर एसडीएम सहम गए तो वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए. विधायक उमाकांत शर्मा का कहना है "30 से 40 बार पानी संकट की शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है. इसलिए तहसील पहुंचकर एसडीएम के हाथ और पैर पड़े."
ये खबरें भी पढ़ें... |