राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चावल के कट्टों के बीच छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार - LIQUOR SMUGGLING CAUGHT

सिरोही पुलिस ने चावल के कट्टों के बीच शराब तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा. करीब 15 लाख रुपये की शराब बरामद, एक गिरफ्तार.

शराब तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा
पुलिस ने शराब तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 10:52 AM IST

सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें चावल के कट्टों के बीच अवैध शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में ट्रक से अवैध शराब जब्त की है.

रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक आया, जिसे रुकवाने पर चालक ने बताया कि ट्रक में चावल के कट्टे भरे हुए हैं, लेकिन पुलिस को ट्रक में कुछ संदिग्ध लगा. पुलिस ने चावल के कट्टों को हटाकर सघन तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की पेटियां मिलीं. पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर मावल चौकी ले आई.

इसे भी पढ़ें-अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, कंटेनर से 15 लाख की शराब जब्त, 1 गिरफ्तार

गुजरात जा रही थी अवैध शराब : चावल के कट्टों को हटाकर कुल 148 पेटियां शराब बरामद की गई, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. पुलिस ने ट्रक चालक भरतसिंह नायक (35), जो कि हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से गुजरात के बड़ौदा लेकर जा रहा था. इस कार्रवाई में मावल चौकी की पुलिस टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details