सिरोही :जिले के शिवगंज क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. जुड़वा बच्चों की देखभाल में हो रही परेशानी से तंग आकर एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला. इसके बाद उसने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की. इस दर्दनाक घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. यह मामला शिवगंज के डिग्गीनाडी क्षेत्र का है.
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि मृतका रेखा (38) पाली जिले के सेवाड़ी गांव में अपने ससुराल में रहती थी. करीब 15 दिन पहले वह अपने पीहर डिग्गीनाडी आई थी. रेखा के सवा साल के जुड़वा बेटे शिव और शक्ति थे. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे रेखा ने अपनी मां को बाजार से सामान लाने भेजा. इसी दौरान उसने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. जब उसकी मां बाजार से लौटकर घर आई तो उसने अपनी बेटी और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया. यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गई और चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और तुरंत तीनों को जिला अस्पताल ले गए.