हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में गाड़ी से 98 किलो से अधिक चूरापोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार - poppy husk recovered - POPPY HUSK RECOVERED

पांवटा साहिब पुलिस ने एक गाड़ी से नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गाड़ी की पिछली सीट पर 5 बोरियां मिलीं, जिनकी जांच करने पर भुक्की/चूरापोस्त भरी हुई पाई गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 3:51 PM IST

सिरमौर: जिला पुलिस लगातार नशा तस्करी पर शिकंजा कस रही है. पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को जेल भी भेज चुकी हैं. इसके बाद नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में जिला की पांवटा साहिब पुलिस ने एक गाड़ी से नशे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. यहां पुलिस 98.012 किलोग्राम भुक्की/चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि जिला में चूरापोस्त के अब तक की सबसे बड़ी खेप हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब को अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय थाना के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. देर रात कार्रवाई के दौरान भूपपुर में एक गाड़ी नंबर एचपी 85-5786 को तलाशी के लिए रोका गया. गाड़ी में सवार चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाकिर हुसैन (56) पुत्र बदरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर-02 भूपपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर 5 बोरियां मिलीं, जिनकी जांच करने पर भुक्की/चूरापोस्त भरी हुई पाई गई. इन बोरियों से पुलिस ने कुल 98.012 किलोग्राम भुक्की/चूरापोस्त बरामद की. एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पहले बस में ठूंस-ठूंसकर भर लिए यात्री, फिर जगह नहीं बचने पर डिग्गी में बिठाया, VIDEO देख चकरा जाएगा आपका सिर

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी देश के लिए विध्वंसक और कलंक, उनका एजेंडा भारत को नष्ट कर दो"

ABOUT THE AUTHOR

...view details