सिंगरौली:मध्य प्रदेशके सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश में एक युवक ने ड्यूटी पर जाते समय वन विभाग के वनरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर से कुचलकर वन विभाग के वनरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है सोमवार को वनरक्षक और युवक के बीच सब्जी के भाव को लेकर विवाद हो गया था. उसके एक दिन बाद मंगलवार को आरोपी घात लगाए बैठा था और जैसे ही वनरक्षक घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकला तभी उसने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उसे कुचल दिया. जिससे वनरक्षक ने मौके पर दी दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सब्जी को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर के वक्त वन विभाग सिंगरौली में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह जब ड्यूटी के लिए घर से निकला तभी झखरावल थाना जियावन निवासी कमलेश साकेत ने पुरानी रंजिश को लेकर वन विभाग के वनरक्षक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसमें मौके पर ही वनरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरी घटना चितरंगी के बनिया नाल दरबारी के पास घटित हुई. बताया जा रहा है आरोपी कमलेश साकेत और वनरक्षक के बीच सब्जी के भाव को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद आरोपी घात लगाकर बैठा था और जैसे ही मौका मिला वैसे ही वनरक्षक की जान ले ली.