सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के दो लोगों की खाई में गिरने से मौत हो गई. दरअसल, यहां के हटका गांव में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई थी, जब महिला का देवर घटनास्थल पर पहुंचा और खाई से उसके शव को निकालने का प्रयास किया तो उसकी भी गिरकर मौत हो गई. इस घटना ने मृतकों के परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.
भाभी को निकालने के चक्कर में देवर की भी मौत
माडा थाना पुलिस के मुताबिक मीरा देवी पति रामदास वैश अपने घर से महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी. कुछ घंटे बाद जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने थाने आकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और परिजन महिला की खोज में निकले. कुछ समय बाद पता चला कि महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई. इसके बाद जब महिला का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी देवर भी मदद करने लगा और उसका पैर फिसल गया. जिससे उसकी भी खाई में गिरकर मौत हो गई. इस घटना से मौके पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए. पुलिस ने इसके बाद दोनों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.
Read more - |