सिंगरौली:मध्य प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है लेकिन ऊर्जाधानी सिंगरौली से आई एक तस्वीर हैरान कर रही है. यहां प्राथमिक स्कूल के बच्चों के हाथ में किताब की जगह पानी की बाल्टियां नजर आ रही हैं. बच्चे पानी की बाल्टी लेकर रोड क्रास भी करते हैं और पानी लेकर स्कूल पहुंचते हैं. सड़क पर लगातार वाहन निकलते रहते हैं ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राथमिक पाठशाला टिकरी टोला का है मामला
यह मामला सिंगरौली जिले की प्राथमिक पाठशाला टिकरी टोला का है. संकुल केंद्र करेला और ब्लॉक शिक्षा केंद्र चितरंगी है. यह वीडियो बुधवार का ही है. जिस समय बच्चे स्कूल का पानी ढो रहे थे उस दौरान स्कूल में सभी शिक्षक मौजूद थे. ऐसे में बच्चों से स्कूल में पीने के लिए पानी ढुलवाया जा रहा था. स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां हैंडपंप से पानी भरते नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोड क्रॉस करने के दौरान हो सकता है बड़ा हादसा (ETV Bharat) 'जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई'
इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि "यह मामला अभी संज्ञान में आया है. अगर इस तरह की बात है तो हम इसकी जांच करेंगे और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेंगे. स्कूली बच्चों के भविष्य और उनकी जान से खिलवाड़ करना गलत है. हम इस मामले की जांच करेंगे."
हो सकता है बड़ा हादसा
स्कूल के लिए पानी ढोने वाले सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के बच्चे हैं. वीडियो में हैंडपंप से लड़कियां पानी भरते नजर आ रही हैं और जो पानी का केन वो उठा रहीं है वो वजनदार होने के कारण उनसे उठ नहीं रहा है. ऐसे में एक केन उठाने के लिए दो से तीन लड़कियां उसे बमुश्किल पकड़े नजर आ रही हैं. हैंडपंप से पानी भरने के बाद उन्हें सड़क भी पार करना होता है. इस सड़क से वाहनों का लगातार आना-जाना होता है ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता है.