मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में मौत बनकर टूटी बस, भीषण हादसा और 2 लोगों की मौके पर मौत - SINGRAULI ROAD ACCIDENT

सिंगरौली में बस और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

SINGRAULI ROAD ACCIDENT
सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 4:59 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 8:42 PM IST

सिंगरौली:एमपी के सिंगरौली जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है बरगवां बैढ़न मुख्य मार्ग पर गडेरिया में तेज रफ्तार बस की बाइक से टक्कर हो गई. बाइक पर बैठे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कुछ घंटे तक चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची. फिलहाल बरगवां थाना पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बैढ़न से इंदौर की ओर जा रही यात्री बस व बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साले हैं.
बैढ़न से इंदौर जा रही अम्बे ट्रेवल की बस के ड्राइवर ने हादसे के बाद भागने का प्रयास किया. लेकिन बरगवां पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजन ने किया चक्काजाम
मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन की टीम जाम को खुलवाने की कोशिश में लग गई. बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''चौकी गडरिया के पास थोड़ा ढलान है. इस वजह से दोनों वाहनों ने नियंत्रण खो दिया और आमने-सामने आ गए. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हमने बस सहित चालक को पकड़ लिया है और जांच की जा रही है.''

पन्ना में सड़क हादसे में तीन की मौत
पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम इटोरी मोड़ के पास वेगनर कार आंध्र प्रदेश नंबर की थी, उसमें 5 लोग सवार थे. जिसको पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, कार में सवार सभी पांचों लोग उत्तर प्रदेश झांसी के रहने वाले थे. वह आंध्र प्रदेश से पन्ना के रास्ते झांसी जा रहे थे. यह लोग आंध्र प्रदेश तेलंगाना में पानी पूरी बेचने का काम करते थे.

Last Updated : Jan 20, 2025, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details