सिंगरौली। जिले के जयंती चौक के पास उस समय हंगामा मच गया जब खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सड़क के किनारे खड़ी इंडिगो कार भीषण गर्मी की वजह से धूं धूंकर जलने लगी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी.
तीन घंटे से धूप में खड़ी थी कार
गर्मी का कहर लगातार जारी है. भीषण गर्मी की वजह से लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे ही एक घटना सिंगरौली में सामने आई हैं जहां जयंती चौक क्षेत्र में स्थिच एनसीएल की दूधीचूआ परियोजना के आवासीय परिसर के पास सड़क के किनारे खड़ी इंडिगो कार में आचानक आग लग गई. माना जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से अचानक कार में आग लग गई. गनीमत यह रही कि उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो जान माल दोनों की हानी हो सकती थी.
यह भी पढ़ें: |