सिंगरौली.एमपी के सिंगरौली जिले के 4 लोगों की इस भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, सोनभद्र के रेनुकूट के पास राख भरे डंपर के कार पर पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दबकर मौत है गई. मृतक सिंगरौली (Singrauli) के खुटार क्षेत्र के भाडी गांव के रहने वाले थे और सिंगरौली से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. (लाल घेरे में ट्रक और मलबे से दबी कार)
ऐसे हुआ ये भयानक हादसा
जिले के कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि राख लोड करके ले जा रहा हाइवा बेहद तेज रफ्तार में था. इसी दौरान सामने से आ रही कार को देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा और डंपर अनियंत्रित होकर कार पर ही पलट गया. इस हादसे में कार डंपर के नीचे दबकर चकनाचूर हो गई और इसमें सवार चार लोगों की घटनास्ठल पर दर्दनाक मौत हो गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस को शव निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, माल लदे ट्रक के पलटने कार बुरे तरह कुचल गई थी और ट्रक के मलबे में ठीक से दिख भी नहीं रही थी. पुलिस प्रशासन की टीम ने जैसे-तैसे शवों के कुचल चुकी कार से निकाला और जिला अस्पताल रवाना किया. वहीं हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है. घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने कहा, ' खुटार भाडी निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से बनारस जा रहे थे, जैसे ही सोनभद्र जिले के रेनुकूट के पास पहुंचे ,हादसे का शिकार हो गए, हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है.'