सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस एक महिला को घसीटते हुए बाहर लेकर जा रही है. बताया जा रहा है यह पूरा मामला मंगलवार का है. जहां सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसमें कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए वहां पर पहुंचे थे. इसी दौरान शिकायत लेकर आई एक महिला वहां हंगामा करने लगी, जिसे महिला पुलिसकर्मी घसीटते हुए बाहर ले गए. अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है.
जनसुनवाई में महिला को घसीटकर बाहर निकाला
दरअसल, मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. जहां कलेक्टर-एसपी आमजन की समस्याएं सुनते हैं और उसका निदान करते हैं. इसी तरह मंगलवार यानि 30 जनवरी को सिंगरौली में भी जनसुनवाई चल रही थी. जहां कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. उसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और हंगामा करने लगी. महिला ने कहा कि उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत वह करना चाहती थी. जिसके बाद उसने हंगामा शुरू कर दिया. लिहाजा महिला द्वारा हो रहे हंगामे को देखते हुए महिला पुलिस उस महिला को घसीट कर बाहर ले गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.