मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में महिला को जनसुनवाई से घसीटकर बाहर निकाला, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल - SINGRAULI JANSUNWAI CASE

सिंगरौली में जनसुनवाई के दौरान एक महिला को घसीटकर बाहर निकालने का वीडियो सामने आया है. मामले में जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं.

SINGRAULI JANSUNWAI CASE
सिंगरौली में महिला को जनसुनवाई से घसीटकर बाहर निकाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 9:40 PM IST

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस एक महिला को घसीटते हुए बाहर लेकर जा रही है. बताया जा रहा है यह पूरा मामला मंगलवार का है. जहां सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसमें कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए वहां पर पहुंचे थे. इसी दौरान शिकायत लेकर आई एक महिला वहां हंगामा करने लगी, जिसे महिला पुलिसकर्मी घसीटते हुए बाहर ले गए. अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है.

जनसुनवाई में महिला को घसीटकर बाहर निकाला

दरअसल, मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. जहां कलेक्टर-एसपी आमजन की समस्याएं सुनते हैं और उसका निदान करते हैं. इसी तरह मंगलवार यानि 30 जनवरी को सिंगरौली में भी जनसुनवाई चल रही थी. जहां कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. उसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और हंगामा करने लगी. महिला ने कहा कि उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत वह करना चाहती थी. जिसके बाद उसने हंगामा शुरू कर दिया. लिहाजा महिला द्वारा हो रहे हंगामे को देखते हुए महिला पुलिस उस महिला को घसीट कर बाहर ले गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल (JITU PATWARI Post)

जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि "महिला सम्मान की योजनाओं के जरिए सिर्फ झूठ बोलने वाली बीजेपी का यही सच है. सिंगरौली से सामने आया वीडियो सबूत है कि मध्य प्रदेश में जनसुनवाई के नाम पर सिर्फ ढोंग किया जाता है." इसके साथ ही जीतू पटवारी ने जांच की मांग की.

पहले भी महिला कर चुकी है हंगामा

सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने इस मामले को लेकर कहा कि "यह महिला सरकारी कार्य में बाधा डाल रही थी और जबरदस्ती कर रही थी. जिसकी वजह से पुलिस के द्वारा उसे बाहर ले जाया गया. इससे पहले भी न्यायालय में ट्रायल के दौरान भी महिला ने हंगामा किया था. जहां वह शराब पीकर हंगामा कर रही थी, जिसकी वजह से वह जेल गई थी. इस मामले में जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details