रीवा : रीवा में एक नेता के कार्यालय पर CGST की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. गुरुवार देर रात जबलपुर से सीजीएसटी की टीम रीवा पहुंची और सीधे इस नेता के दफ्तर जा धमकी. इस नेता के कार्यालय में सीजीएसटी की टीम ने कर्रवाई की. इस दौरान नेता से गहन पूछताछ भी की गई. टीम ने दफ्तर में रखे विभिन्न दस्तावेजों की जांच की.
टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छापा
सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से सीजीएसटी को टैक्स चोरी के शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की पुष्टि करने के बाद सेंट्रल जीएसटी की टीम ने अचानक दबिश दी. इससे सियासत के गलियारों में हड़कंप मच गया. सीजीएसटी की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर तक जारी थी. दफ्तर से जब्त दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है "यह कार्रवाई केंद्रीय सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है. जब शिकायत मिलती है तो हम ऐसी कार्रवाई करते हैं. पूरी जांच होने के बाद समस्त जानकारी निकलकर सामने आएगी कि कितना टैक्स चोरी किया गया है."
- मुरैना में बीजेपी नेता अनिल गोयल के आवास पर जीएसटी छापा, दस्तावेज खंगाले
- दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील, भनक लगते ही दुकानें बंदकर भागे दुकानदार
- आशीर्वाद टाइल्स के मालिक के घर व दुकान पर GST का छापा
दस्तावेजों को खंगाल रही है सीजीएसटी टीम
जिस नेता के दफ्तर में छापा पड़ा, वह रीवा जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह तीन चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस नेता का कांस्ट्रक्शन का काम है. वह काफी दबंग भी माने जाते हैं. उन्होंने कई शॉपिंग मॉल और कई आवासीय कॉलोनिया भी बनवाई हैं. सीजीएसटी टीम जांच में जुटी है.