ETV Bharat / state

रीवा में कद्दावर नेता के ऑफिस पर CGST का छापा, विंध्य की सियासत गर्माई - CGST RAID LEADER OFFICE

रीवा में सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा दी गई दबिश से हड़कंप है. नेतानगरी एक-दूसरे को फोन लगाकर अपडेट ले रही है.

Rewa CGST Raid
जबलपुर सीजीएसटी टीम ने दी दबिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 12:30 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 3:22 PM IST

रीवा : रीवा में एक नेता के कार्यालय पर CGST की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. गुरुवार देर रात जबलपुर से सीजीएसटी की टीम रीवा पहुंची और सीधे इस नेता के दफ्तर जा धमकी. इस नेता के कार्यालय में सीजीएसटी की टीम ने कर्रवाई की. इस दौरान नेता से गहन पूछताछ भी की गई. टीम ने दफ्तर में रखे विभिन्न दस्तावेजों की जांच की.

टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छापा

सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से सीजीएसटी को टैक्स चोरी के शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की पुष्टि करने के बाद सेंट्रल जीएसटी की टीम ने अचानक दबिश दी. इससे सियासत के गलियारों में हड़कंप मच गया. सीजीएसटी की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर तक जारी थी. दफ्तर से जब्त दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है "यह कार्रवाई केंद्रीय सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है. जब शिकायत मिलती है तो हम ऐसी कार्रवाई करते हैं. पूरी जांच होने के बाद समस्त जानकारी निकलकर सामने आएगी कि कितना टैक्स चोरी किया गया है."

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी (ETV BHARAT)

दस्तावेजों को खंगाल रही है सीजीएसटी टीम

जिस नेता के दफ्तर में छापा पड़ा, वह रीवा जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह तीन चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस नेता का कांस्ट्रक्शन का काम है. वह काफी दबंग भी माने जाते हैं. उन्होंने कई शॉपिंग मॉल और कई आवासीय कॉलोनिया भी बनवाई हैं. सीजीएसटी टीम जांच में जुटी है.

रीवा : रीवा में एक नेता के कार्यालय पर CGST की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा. गुरुवार देर रात जबलपुर से सीजीएसटी की टीम रीवा पहुंची और सीधे इस नेता के दफ्तर जा धमकी. इस नेता के कार्यालय में सीजीएसटी की टीम ने कर्रवाई की. इस दौरान नेता से गहन पूछताछ भी की गई. टीम ने दफ्तर में रखे विभिन्न दस्तावेजों की जांच की.

टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छापा

सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से सीजीएसटी को टैक्स चोरी के शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की पुष्टि करने के बाद सेंट्रल जीएसटी की टीम ने अचानक दबिश दी. इससे सियासत के गलियारों में हड़कंप मच गया. सीजीएसटी की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर तक जारी थी. दफ्तर से जब्त दस्तावेजों की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है "यह कार्रवाई केंद्रीय सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है. जब शिकायत मिलती है तो हम ऐसी कार्रवाई करते हैं. पूरी जांच होने के बाद समस्त जानकारी निकलकर सामने आएगी कि कितना टैक्स चोरी किया गया है."

जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी (ETV BHARAT)

दस्तावेजों को खंगाल रही है सीजीएसटी टीम

जिस नेता के दफ्तर में छापा पड़ा, वह रीवा जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह तीन चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस नेता का कांस्ट्रक्शन का काम है. वह काफी दबंग भी माने जाते हैं. उन्होंने कई शॉपिंग मॉल और कई आवासीय कॉलोनिया भी बनवाई हैं. सीजीएसटी टीम जांच में जुटी है.

Last Updated : Feb 7, 2025, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.