सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बिंदुल संकुल केंद्र के एक स्कूल में एक टीचर शराब के नशे में पहुंच गया. ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीकर स्कूल आने की शिक्षक ने वजह भी बताई. उसने कहा कि मेरा मोबाइल गुम गया है और दिमाग डिस्टर्ब है, इसलिए थोड़ी शराब पीकर आया हूं.
शराब पीकर स्कूल पहुंचा सरकारी शिक्षक
जानकारी के मुताबिक, पुरा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात इस टीचर का नाम अर्जुन सिंह है. इसी प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर है, जो लंबे समय से इसी स्कूल में है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक अक्सर स्कूल में शराब के नशे में ही आता है. इस प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ यही एक शिक्षक है, जिसके जिम्मे पूरा स्कूल है. इसके बावजूद भी यह शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता है. ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी जब शराबी हेडमास्टर स्कूल पहुंचा तो लोगों ने उसका वीडियो बनाया और पूछा कि आप शराब पीकर क्यों आये हो. इसके बाद शिक्षक ने जो जबाब दिया उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. शराबी हेडमास्टर ने कहा कि मेरा मोबाइल गुम हो गया है, इसलिए शराब पीकर स्कूल आया हूं.
ये भी पढ़ें: |