शहडोल: यहां के जैतपुर के जंगल से एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जंगल की सैर पर निकला भालू रास्ता भटककर पास ही के एक गांव के पास पहुंच गया फिर क्या था उसे कुत्तों ने घेर लिया. खास बात ये है कि इस वीडियो में मादा भालू के साथ उसके दो बच्चे भी थे. देखिए फिर भालू ने अपने बच्चों को बचाने कुत्तों को कैसे खदेड़ा.
भालू ने बच्चों को पीठ पर लादा
जंगल से भटकर बस्ती के पास पहुंची मादा भालू जंगल का रास्ता खोज रही थी इतने में कुछ कुत्ते वहां आ पहुंचे फिर क्या था खतरा भांपते ही भालू ने अपने दोनों बच्चों को पीठ पर लादा और फिर कुत्तों को खदेड़ने में जुट गई. भालू देखने पहुंचे गांव के ही कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया.
कुत्तों से भिड़ने को तैयार भालू
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मादा भालू अपने बच्चों को बचाने के लिए पीठ पर बिठाए है. इधर से उधर जंगल का रास्ता तलाश रही है क्योंकि चारों ओर कुत्ते मौजूद हैं. भालू को अंदाजा हो चुका था कि एक तरफ कुछ लोग हैं और दूसरी तरफ कुत्ते उनके बच्चों पर हमला करने के लिए घात लगा रहे हैं. भालू ने किसी भी हालत में कुत्तों को अपने पास फटकने नहीं दिया और कुछ देर बाद जंगल की तरफ भाग निकली.
- भालू के सामने 'भीगी बिल्ली' वाले रूप में दिखा जंगल का किंग, नजारा देख हैरान पर्यटक, देखें वीडियो
- बाघिन के क्षेत्र में घूम रही है भालू की फैमली, रोमांच से भरा देखें ये वीडियो
भालू का रोमांचित कर देने वाला वीडियो
रोमांचित कर देने वाला भालू का ये वीडियो शहडोल जिले के जैतपुर वनपरिक्षेत्र के बहगढ़ गांव का है. जहां क्रिकेट मैदान में आज अचानक ही एक भालू दिखा और उसके साथ दो बच्चे भी थे. इस भालू को देखने के लिए वहां के आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अचानक से वहां कुछ कुत्ते आ गए और वे भालू के बच्चों के ऊपर हमला करने वाले थे लेकिन भालू ने उन्हें खदेड़ दिया. अब भालू का ये रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.