सिंगरौली:ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में सरेराह बीच सड़क पर एक युवक से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक बिलौजी के पास कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को बेरहमी से पीटा. वीडियो में दिख रहा है कि करीब तीन से चार लोग युवक को बीच सड़क पर गिराकर लात घूसों से मार रहे हैं. युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन बदमाश उसे बुरी तरह से पीटते रहे. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
वह रहम की भीख मांगता रहा और बदमाश पीटते रहे, सिंगरौली में युवक के साथ क्रूरता - SINGRAULI BRUTALLY CASE
सिंगरौली में युवक के साथ मारपीट की गई. पुलिस के मुताबिक, पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, मामले में जांच की जा रही है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 8:55 AM IST
पुलिस ने वीडियो पर लिया संज्ञान
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक पर हमला क्यों किया गया. वहीं, इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि शहर में सक्रिय कुछ गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने का प्रयास कर रही है. जिससे आम लोगों के बीज डर का माहौल बनाया जा सके. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया है.
- राजगढ़ जिला अस्पताल में एसआई से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
- भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट, खूंखार कैदी ने किया हमला
शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता पीड़ित
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को थाने में बुलाया, लेकिन पीड़ित युवक इस मामले में कोई शिकायत नहीं करना चाहता है. मारपीट करने वाले बदमाशों की पुलिस पहचान करने में जुटी है. कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने कहा कि, ''युवक को कल थाने में बुलाया गया था, लेकिन पीड़ित युवक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. जल्द ही पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. मारपीट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर बदमाशों ने युवक पर हमला क्यों किया.''