मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोन नदी के बालू से खेल रहीं थी दो बच्चियां, पानी के तेज बहाव में जाने से हुई मौत - Singrauli 2 Girls Drowned In River - SINGRAULI 2 GIRLS DROWNED IN RIVER

सिंगरौली में बालू में खेलते वक्त दो बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है.

SINGRAULI 2 GIRLS DROWNED IN RIVER
सिंगरौली में दो बच्चियां की डूबने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 8:01 PM IST

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के बालू के पास खेल रहे दो मासूम बच्चों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है खेलते वक्त दोनों मासूम तेज पानी के बहाव के संपर्क में आ गए और गहरे पानी में चले गए और डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को निकालकर पंचनामा कर घटना की जांच में जुट गई.

नदी में डूबीं दो बच्चियां

पुलिस के मुताबिक सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सोन नदी के पास बालू में खेलने गए दो मासूम बच्चियों जिसमें परी उम्र 7 वर्ष एवं सौम्या उम्र 5 वर्ष निवासी फूलकेस गांव के बताए जा रहे हैं. जहां दोनों बच्चियां सोन नदी के किनारे बालू में खेल रही थीं. उसी वक्त पानी के तेज बहाव के संपर्क में आ गई और नदी में चली गईं. जिससे दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद अन्य बच्चों ने यह जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी. तब लोगों ने पहुंचकर शव को निकाला और इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

यहां पढ़ें...

जोहिला वॉटरफॉल में डूबने से युवक की मौत, लोग बनाते रहे वीडियो, इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

श्योपुर में बड़ा हादसा, आंधी-तूफान से नदी में पलटी नाव, तीन बच्चों समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

नदी किनारे बालू में खेल रहीं थी बच्चियां

मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर घटना की जांच में जुट गई. चितरंगी थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने बताया कि 'इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों बच्चियां बालू में खेल रही थीं. उसी वक्त पानी के तेज बहाव के संपर्क में आ गईं और नदी में चली गई. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर दोनों शवों को नदी से बाहर ग्रामीणों की मदद से निकला और घटना की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details