दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानसून से पहले की एक ही बारिश ने खोली दिल्ली नगर निगम की AAP सरकार की पोल- राजा इकबाल सिंह - Raja Iqbal Singh MCD - RAJA IQBAL SINGH MCD

Raja Iqbal Singh lashed out at AAP: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में मानसून से पहले की एक ही बारिश ने एमसीडी की AAP सरकार की पोल खोल कर रख दी है.

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 3:50 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने हाल ही में बारिश के चलते दिल्ली में बने बाढ़ जैसे हालात को लेकर दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर कड़ा हमला किया. सिंह ने कहा कि अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते एमसीडी ने नालों की सफाई का कार्य समय से पूरा नहीं किया जिसके चलते एक ही बारिश में दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि नालों की सफाई का कार्य 15 जून से पहले पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन आम आदमी पार्टी का सारा ध्यान बेवजह के मुद्दों पर लगा हुआ है. जिसके चलते मानसून के आरंभ से पहले यह जरूरी कार्य करने में ये लोग असफल रहे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान नहीं होने पर AAP को घेरा

कहा कि निगम की आप सरकार की नाकामी की वजह से दिल्ली के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बारापूला स्थित बड़े नाले की ढंग से सफाई न होने से जोरबाग एवं आसपास के इलाकों में कई-कई फीट पानी भर गया जिसके चलते नागरिकों को काफी नुकसान पहुंचा. इन इलाकों में स्थित बेसमेंटों में कई कई फीट पानी भर गया. जिससे वहां से संचालित होने वाले प्रतिष्ठानों में रखे रिकॉर्ड और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह से तबाह हो गए.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली की महापौर से पूछना चाहता हूं कि निगम की आम आदमी पार्टी की नाकामी की सजा दिल्ली की जनता क्यों भुगते. हम निगम की आप सरकार से कहना चाहते हैं कि दिल्ली के नागरिकों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा.

राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की महापौर द्वारा किए जा रहे दौरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब आपका फील्ड में उतरकर नालों की सफाई के काम के निरीक्षण का समय था तब तो आप ओछी राजनीति करते रहे. अब जब दिल्ली में हुए जलजमाव के कारण निगम की पूरे देश में फजीहत हो रही है तो आप दौरों का खेल खेल रही हैं. कहा कि कुआं आग लगने से पहले खोदा जाता है न कि आग लगने के बाद. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार को अपनी नाकामयाबी के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निगम प्रशासन से मांग करती है कि दिल्ली में हुए जलजमाव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाए.

ये भी पढ़ें: AAP के कारण है दिल्ली में जल संकट, राजा इक़बाल सिंह ने साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details