राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर के श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का रजत जयंती समारोह शुरू, 101 कारीगर सजाएंगे 56 भोग के थाल - manshapuran hanumanji udaipur

उदयपुर के बदनोर की हवेली स्थित श्रीमंशापूर्ण हनुमानजी का रजत जयंती महोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर शुक्रवार से रामलीला का आयोजन शुरू हो गया, जो 23 अप्रैल तक चलेगा. साथ ही शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. हनुमानजी को 56 भोग के थाल सजाए जाएंगे.

Silver jubilee celebrations of Udaipur's  manshapuran Hanumanji begin
उदयपुर के मंशापूर्ण हनुमानजी का रजत जयंती समारोह शुरू, 101 कारीगर सजाएंगे 56 भोग के थाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 4:50 PM IST

उदयपुर. श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल बदनोर की हवेली उदयपुर की ओर से इस साल मंशापूर्ण हनुमान जन्मोत्सव का रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. भट्टी पूजन के साथ ही जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि 101 कारीगर बालाजी हनुमान के लिए छप्पन भोग प्रसाद तैयार करने में जुट गए हैं. छप्पन भोग बनाने में पूरी सात्विकता का ख्याल रखा गया है, 101 कारीगरों को 2 जोड़ी कोरे वस्त्र दिए गए है. नहाने के बाद जिनको पहन कर ही छप्पन भोग बनाया जाएगा. रोज सुबह सभी कारीगर दूधतलाई में स्नान कर धुले हुए वस्त्र पहन कर फिर छप्पन भोग बनाने में लगेंगे और ये भोग हनुमान जी को 23 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन धराया जाएगा.

पढ़ें:मंदिर में प्रसाद के साथ शत-प्रतिशत मतदान का संदेश, यहां वोटिंग स्याही दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट

551 मीटर की पाग धराएंगे बालाजी को :मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रमों के तहत 22 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ सुबह 7:15 बजे से शुरू होगा, जो अगले दिन सुबह तक अनवरत चलेगा. इसी प्रकार 23 अप्रैल को सुबह 6 बजे महारुद्राभिषेक, 7:30 बजे पंचामृत अभिषेक के बाद 10:30 बजे भव्य पाग महोत्सव के साथ कलश यात्रा निकलेगी. पाग महोत्सव में मंशापूर्ण हनुमान को 551 मीटर की पाग धराई जाएगी. कलश यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े, बग्गिया, श्रीराम - बालाजी की विभिन्न झांकियां रहेंगी. साथ ही अखाड़ा प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. कलश यात्रा मन्दिर परिसर से राव जी का हाटा, रंग निवास, भटियानी चौहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर, जडियों की ओल होकर वापस मंदिर आएगी.

रोशनी से सजेगा मार्ग:मंशापूर्ण हनुमान के जन्मोत्सव पर घंटाघर से लेकर गुलाब बाग तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. इधर जन्मोत्सव के दिन हनुमान भक्त की ओर से 21000 लड्डू हनुमान जी को भोग स्वरूप धराए जाएंगे

19 से 23 तक चलेगी रामलीला: अध्यक्ष तोषनीवाल ने बताया कि श्रीराम बरसाना मथुरा वाले ग्रुप की ओर से शुक्रवार 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रामलीला का संगीतमयी मंचन किया जाएगा. यह 19 से 22 अप्रैल तक रामलीला विद्या निकेतन बदनोर की हवेली स्कूल परिसर में होगी तो वहीं 23 अप्रैल को रामलीला का मंचन हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा. भव्य जन्मोत्सव पर हर साल की तरह इस साल भी हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में हनुमान भक्तों के लिए महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है. इस दौरान महा आरती में भी हजारों भक्त शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details