डूंगरपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बिछीवाड़ा ब्लॉक में आरा स्कूल के शिक्षाकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह नौ माह पहले रिटायर्ड हुए साथी शिक्षाकर्मी के पेंशन प्रकरण को तैयार कर भेजने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
एसीबी के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिछीवाड़ा ब्लॉक के एक रिटायर्ड शिक्षाकर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि वह 31 जनवरी को शिक्षाकर्मी की पोस्ट से रिटायर्ड हुआ है. इसके बाद पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा का साथी शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.