उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में इंडोर गेम के लिए तैयार सिगरा स्टेडियम, देखिए कैसे बदलेगी पूर्वांचल के खिलाड़ियों की तकदीर - वाराणसी में इंडोर गेम

वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के रिनोवेशन के बाद पहले चरण के इंडोर स्टेडियम (Sigra Stadium ready for indoor games) परिसर का भी उद्घाटन हुआ है. इस स्टेडियम में 20 से ज्यादा इंडोर गेम खेले जा सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 1:26 PM IST

वाराणसी में इंडोर गेम के लिए तैयार हुआ सिगरा स्टेडियम

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को शुक्रवार को 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी. सौगात के पिटारे में पूर्वांचल के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के रिनोवेशन के बाद पहले चरण के इंडोर स्टेडियम परिसर का भी उद्घाटन हुआ है. ईटीवी भारत आपको इस स्टेडियम के अंदर की उस झलक को दिखाने जा रहा है, जिसे देखकर शायद आपको विश्वास नहीं होगा कि आप यूपी या फिर भारत के किसी इंडोर स्टेडियम को देख रहे हैं. इंटरनेशनल मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह इंडोर स्टेडियम तीन चरणों में तैयार होना है. इसमें पहले चरण का उद्घाटन हो गया है. बाकी के दो चरणों के साथ ही इस उद्घाटित हुए इंडोर स्टेडियम के अंदर का नजारा भी आप देख सकते हैं.

तीन चरणों में तैयार होना है इंडोर स्टेडियम

इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन :पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को सिगरा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात दी है. 66782.4 स्क्वायर मीटर के बड़े एरिया में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा. यह बड़ी सौगात पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा वरदान माना जा रहा है. बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश खेल विभाग की जमीन पर बना डॉ संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में टारगेट से पहले तैयार किया.

स्टेडियम में लगाई गई लाइटें

अलग-अलग चरण में तैयार किया जा रहा स्टेडियम : सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को तीन अलग-अलग चरण में तैयार किया जा रहा है. जिसमें प्रथम चरण में 90.01 करोड़ की लागत से वाराणसी स्मार्ट सिटी ने निर्मित कराया गया है. जिसका एरिया 150 हजार स्क्वायर फीट है एवं ग्राउंड प्लस दो मंजिल के 150 मीटर लंबे भवन में बना है. इसी परियोजना में दो चरणों का कार्य भी जारी है जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. यह पूरी परियोजना वाराणसी के लिये ही नहीं बल्कि भारत के खेल जगत के लिये वरदान है.

प्रथम मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अपने आप में अनोखा
  • बैडमिंटन के 10 कोर्ट
  • स्क्वाश के 4 कोर्ट
  • 4 बिलियर्ड्स की टेबल रूम
  • 2 इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट
  • 20 टेबल टेनिस
  • कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल
  • कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल
  • जिम्नास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, रेसलिंग, तायकंडो, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, हाईटेक जिम्नेजियम
  • यहां अब बोर्ड गेम्स इत्यादि खेल अत्याधुनिक वातावरण में खेले जा सकेंगे
स्टेडियम में तैयार किया जा रहा स्विमिंग पूल

स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दी जा सकेगी कोचिंग : इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, कॉम्बैट स्पोर्ट्स हॉल, स्पोर्ट्स सेमिनार हॉल, कई कैफे, फील्ड व्यू लाउंज भी शामिल हैं. यहां पर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कोचिंग भी दी जा सकेगी. जिससे अंतरराष्ट्रीय लेवल के मेडल विनर तैयार होंगे. पूरा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अत्याधुनिक बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. इसका सम्पूर्ण स्ट्रक्चर स्टील का है एवं डेक स्लैब सिस्टम से सभी छत पड़ी हैं. मोडुलर इंसुलेटेड दीवारें, जिप्सम प्लास्टर इत्यादि से निर्मित भवन में निर्माण में न्यूनतम जल का इस्तेमाल हुआ है. ग्रीन बिल्डिंग मानक पर बनी इस बिल्डिंग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डबल ग्लेज़्ड इंसुलेटेड ग्लास, डबल स्किन इंसुलेटेड रूफ शीटिंग, रीसाइक्लेड जल को फ्लशिंग एवं हरियाली में इस्तेमाल किया जाएगा.

इंडोर गेम के लिए तैयार हुआ सिगरा स्टेडियम
  • 66782.4 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है शानदार स्टेडियम
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में हो सकेंगे 21 तरह के खेल
  • खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग ने दिया अत्याधुनिक रूप
  • एमएचपीएल कंपनी ने किया है पूरा निर्माण
  • पुलेला गोपीचंद, गगन नारंग और दीपा मलिक भी कर चुकी हैं तारीफ
  • पूरे परिसर को दिव्यांगों की सुविधा के हिसाब से किया गया है डिजाइन
  • एक ही परिसर में इंडोर और आउटडोर खेलों को खेलने की मिलेगी सुविधा

उच्च स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन : इसी परियोजना में खेलो इंडिया वित्त पोषित आगे दो चरणों का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण है. इसमें नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन, 180 बेड का हॉस्टल ब्लॉक, कोचेस एकोमोडेशन, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लॉन टेनिस मय फ्लड लाइट के होंगी एवं खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दी जाएगी एवं उच्च स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन हो सकेगा. इसकी लागत लगभग 350 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें : 87 करोड़ से बनारस में तैयार हो रहा इंटरनेशनल इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

यह भी पढ़ें : खिलाड़ियों के सपनों पर लगा कोरोना ब्रेक, तीन महीने से बंद है स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details