लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी एवं आलिम परीक्षा वर्ष 2025 के लिए आवेदन एवं शुल्क जमा करने की तिथियों में संशोधन किया गया है. मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने पत्र जारी करके चौथी बार छात्र-छात्राओं को आवेदन देने की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है. अब तक मदरसा शिक्षा परिषद के मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षा के लिए करीब एक लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिए हैं.
![मदरसा शिक्षा परिषद का आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-01-2025/up-lko-02-madrasa-education-board-exam-2025-application-date-extended-fourth-time-7200178_15012025151409_1501f_1736934249_325.jpg)
मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जारी पत्र के अनुसार पूर्व में आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी. अब इसे संशोधित किया गया है. नए संशोधन के मुताबिक ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई है. वहीं मदरसा पोर्टल पर प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन पत्र भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है.
मदरसों के प्रधानाचार्य द्वारा चालान और अन्य आवश्यक दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2025 (सांयकाल 4 बजे तक) निर्धारित की गई है. परिषद ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने जनपद के मदरसों को इस संशोधन के बारे में सूचित करें और निर्धारित तिथियों के भीतर परीक्षा से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करें.