प्रयागराज : महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से 9 एकड़ में बसे शिविर का उद्घाटन किया गया. सेक्टर-9 गंगेश्वर बजरंगदास चौराहे पर स्थित इस शिविर में कई तरह के विश्व रिकार्ड बनाने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे. शिविर में 33 दिनों तक विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे. जिसमें सनातन परंपराओं को आधुनिकता के साथ चित्रित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म ज्ञानी वेद पंडितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रों के बीच होगी.
साध्वी तपेश्वरी भारती ने बताया कि शिविर में भारत और विदेशों से लगभग 15 से 20 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. 33 दिनों के दौरान 150 से अधिक कार्यक्रम जैसे कथाएं, युवा उत्सव, कार्यशालाएं, वैदिक मंत्र, यज्ञ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सौ से अधिक श्रम सेवकों और सन्यासियों की भागीदारी होगी.
साध्वी भारती के मुताबिक 33 दिनों के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, लोकसभा सांसद अभिनेता रवि किशन, सांसद अनुराग ठाकुर, कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राज जैन भी शामिल होंगे. महाकुंभ के दौरान संस्थान के वेद मंदिर द्वारा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए अखंड रुद्री पाठ और सतत ध्यान का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास है. इसमें 500 से अधिक ब्रह्म ज्ञानी, वेद पाठी 33 दिनों तक 25 लाख 61 हजार 328 मंत्रों का जाप पूरा करेंगे.
यह भी पढ़ें : माघ महीने की है विशेष महिमा, जानें इस महीने के व्रत-त्योहार - MAGH MONTH 2025