कवर्धा में मतदान बढ़ाने हस्ताक्षर अभियान, 6 लाख मतदाताओं ने वोटिंग करने का लिया संकल्प - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 - RAJNANDGAON LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कबीरधाम जिले में तरह-तरह के अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में कबीरधाम जिले में मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया. 4 किलोमीटर लंबे कपड़े में हस्ताक्षर करा कर मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया.
कवर्धा: लोकतंत्र के महापर्व चुनाव तिहार को लेकर कबीरधाम जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया. कबीरधाम जिले के गांव गांव के 6 लाख लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और मतदान करने का संकलेप लिया. करीब 4 किलोमीटर लंबे कपड़े में हस्ताक्षर करा कर लोगों को मतदान करने संकल्प दिलाया गया.
मतदान को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान: कार्यक्रम की शुरुआत 2 अप्रैल को कवर्धा जिला मुख्यालय के स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम से शुरु किया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसके तहत कोरे कपड़े में गांव के सभी महिला-पुरुष मतदाताओं के हस्ताक्षर लेकर 26 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया. हस्ताक्षर वाले कपड़े को आपस में जोड़ने पर कपड़े की लंबाई 4 किलोमीटर निकली, जिसे गोल लपेटकर प्रदर्शित किया गया. ऐसा कर बड़े स्तर पर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. लगभग 20 दिन चले इस कार्यक्रम के बाद मंगलवार को स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का समापन हो गया.
मतदान को लेकर दिया गया संदेश
मतदान को लेकर दिया गया संदेश: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया, "राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र 06 के कबीरधाम जिले में गांव-गांव में 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान समेत विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है. जिसके माध्यम से सभी ग्रामों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है."
"स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी जोन, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और नव वर-वधू मतदाताओं का सम्मान, घर आजा संगवारी जैसे पहल किया जा रहे हैं. दूसरे प्रांत में गए स्थानीय श्रमिकों को मतदान के लिए बुलाया जा रहा है. रैली सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम में मतदाता उत्साह से भाग ले रहे हैं." - जन्मेजय महोबे, कलेक्टर, कबीरधाम
कबीरधाम जिला राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को यहां मतदान होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग मतदान की तैयारियों में जुटा है. साथ ही शत प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग स्वीप कार्यक्रम चला रहा है.