मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में रातों रात चोर उठा ले गए पूरा मंदिर, सुबह गड्ढा देख लोगों के होश हुए फाख्ता - Sidhi Ancient Temple Theft - SIDHI ANCIENT TEMPLE THEFT

अभी तक आपने मंदिरों से मूर्ति चोरी की कई घटनाएं सुनी होगी, लेकिन सीधी के आदिवासी अंचल कुसमी के तुर्राधाम में चोरों ने पूरा मंदिर ही गायब कर दिया. चोरी के इस दुस्साहस से आसपास के लोग हैरान हो गए.

SIDHI ANCIENT TEMPLE THEFT
सीधी में मूर्ती सहित प्राचीन मंदिर चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 7:56 PM IST

सीधी: नवरात्रि के पहले ही दिन तुर्रा धाम मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. धाम में स्थित मां जगदंबा की मूर्ती को अज्ञात चोर चुरा ले गए. मंदिर जंगल के बीचोबीच स्थित है और यह वन विभाग के दायरे में आता है. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. आदिवासी अंचल कुसमी के इकलौते आस्था का केन्द्र माने जाने वाले मंदिर में चोरी की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

कीमती पत्थरों से बनी प्राचीन मंदिर चोरी

सीधी जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर दूर तुर्रा धाम स्थित है. मां भगवती और भोलेनाथ का यह धाम जंगल के बीचों बीच स्तिथ है. तुर्रा धाम में मां भगवती का एक प्राचीन मंदिर भी है जो लगभग 1 हजार साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर की कलाकृति बेहद शानदार थी. जिसे प्राचीन पत्थरों से बनाया गया था. अब इस मंदिर को ही चोरों ने चोरी कर लिया. हालांकि मंदिर का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है. नवरात्रि के पहले ही दिन ऐसी घटना सामने आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

जेसीबी की मदद से मंदिर ही खोद ले गए चोर (ETV Bharat)

जेसीबी से खोदकर मंदिर चोरी

स्थानीय व्यक्ति दयाराम प्रजापति ने जानकारी ने बताया कि, "आज से 3 दिन पहले में वहां गया था, तब तक मंदिर मौजूद था, लेकिन आज सुबह जब मैं मां का दर्शन करने पहुंचा तो मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. मंदिर की जगह पर जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था. वहां से मूर्ति गायब है आर मंदिर का कुछ अवशेष ही बचा है."

ये भी पढ़ें:

सीसीटीवी के तार काटकर सोने-चांदी से बने प्राचीन मंदिर में चोरी, 32 लाख के जेवरों पर हाथ साफ

बच्चों को चोरी कर बेचने की सनक, पुलिस ने जंगल से पकड़ा साइको

जंगल के बीचो-बीच था मंदिर

मामले को लेकर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि "शायद यह मामला पुराना है, पर अभी तक किसी ने देखा नहीं. मामले की जानकारी आज लगी है. पता चला है कि मंदिर और मूर्ती गायब है. यह मंदिर जंगल के बीचो-बीच है जिसकी वजह से लोगों को पता नहीं चला. यह जगह वन विभाग के अधीन आती है, इसलिए वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details