सीधी: पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा पर जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही मिठाई की आड़ में रुपए लेकर पहुंचे अखिलेश कुशवाहा को सीईओ ने पुलिस के हवाले कर दिया है. अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अखिलेश ने कहा कि वह सिर्फ मिलने के उद्देश्य से सीईओ के पास गए थे.
अपर कलेक्टर के केबिन का घटनाक्रम
दरअसल, यह पूरा मामला 4 नवंबर का है, जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा अपने एक साथी के साथ अपर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज से मिलने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान अखिलेश अपने साथ मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा एक लिफाफा लिए हुए थे. गौरतलब है कि सीधी में जिला पंचायत सीईओ के रूप मे अंशुमन राज की पोस्टिंग हुई है, जहां उन्हें अपर कलेक्टर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अपर कलेक्टर ने कोतवाली पुलिस को दी जानकारी
अंशुमन राज के मुताबिक, '' मेरे कर्मचारी ने मुझे एक स्लिप देकर बताया कि कोई आपसे मिलना चाहते हैं. मिठाई के साथ एक लिफाफा भी लिए हैं.'' अंशुमन ने मिठाई का डिब्बा खोलकर देखा तो नीचे की तरफ एक लिफाफे रखा हुआ था. रिश्वत का एहसास होते ही आईएएस अधिकारी ने अखिलेश कुशवाहा के सामने खुद फोन करके कोतवाली थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को कोतवाली थाने ले गई.
अपनी कड़क छवि के लिए मशहूर हैं IAS अंशुमन राज