सीधी.पुलिस के मुताबिक आरोपी मैजिक वॉयस नामक एक ऐप के जरिए अपनी आवाज बदलकर कोई रंजना मैडम बन जाता था. इसके बाद वह आदिवासी छात्राओं को फोन कर उन्हें अपनी टीचर बताता. इसके बाद वह छात्राओं को कॉलेज डॉक्यूमेंट्स में सुधार के नाम पर किसी सुनसान जगह बुलाता. छात्राएं भी उसे टीचर मानकर वैसा ही करतीं जैसा आरोपी आवाज बदलकर कहता. इसी तरह झांसा देकर आरोपी ने कथित तौर पर 15 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म किया है. हैरानी की बात ये सामने आई कि रंजना नाम की कोई टीचर थी ही नहीं.
स्कॉलरशिप का झांसा देकर बुलाता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक अबतक ये सामने निकलकर आया है कि आरोपी के साथ वारदात में उसके दो अन्य साथी भी शामिल रहते थे. सबसे पहले आरोपी रंजना मैडम बनकर स्कॉलरशिप दिलाने और कॉलेज डॉक्यूमेंट्स में सुधार के नाम पर लड़कियों को फोन करता. इसके बाद सुनसान जगह पर उन्हें किसी लड़के के साथ लिफ्ट लेकर आने के लिए कहा जाता था. जहां आरोपी का साथी छात्रा को लेकर तय जगह पहुंच जाता. इसके बाद तीनों आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किया जाता था. यह एक बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार कई छात्राओं के साथ हुआ. शुरुआत में 7 छात्राओं ने इस तरह की घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद और छात्राओं ने भी ऐसी ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो 15 से ज्यादा मानी जा रही है.