ETV Bharat / state

ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, महू में कारों पर जमी बर्फ, अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम - MP SEVERE COLD WAVE

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, 10 जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से कम. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फीली हवाओं से ठंड बढ़ी.

MP severe cold wave
इंदौर में महू में कारों पर जमी बर्फ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 19 hours ago

इंदौर: मध्यप्रदेश में शीतलहर के साथ ही कोहरे का प्रकोप है. अधिकांश जिलों में पारा गोता लगाकर 6 से 8 डिग्री तक गिर गया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है. भोपाल में मंगलवार रात न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री तक पहंच गया. प्रदेश के 10 से 11 जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे चल रहा है. बर्फीली हवाएं चलने के कारण भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित अधिकांश जिलों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट रही.

लोगों ने कारों की छत पर जमी बर्फ के वीडियो बनाए

वहीं, इंदौर में मंगलवार को न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री रहा. लेकिन इंदौर के आसपास के जिलों में पारा इससे कम हो गया. हालत ये हो गई कि इंदौर के नजदीक महू में घर के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. इंदौर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. ठंडी हवाएं चलने से इंदौरवासी परेशान हैं. इंदौर से सटे महू के माल रोड पर इन्फेंट्री म्यूजियम के सामने घरों के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो कारों पर बर्फ जमी देखी. लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए.

महू के लोगों ने कारों की छत पर जमी बर्फ के वीडियो बनाए (ETV BHARAT)

12 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले 3 से 4 दिन तक इससे भी ज्यादा ठंड पड़ेगी. इसके साथ ही 10 जनवरी से कुछ जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी. वहीं, 12 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. फिलहाल कम से कम 3 दिन तक सर्द हवाओं से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. कड़ाके की ठंड के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में रात होते ही कोहरे की चादर छा जाती है. कोहरा सुबह 7 बजे तक रहता है.

इंदौर: मध्यप्रदेश में शीतलहर के साथ ही कोहरे का प्रकोप है. अधिकांश जिलों में पारा गोता लगाकर 6 से 8 डिग्री तक गिर गया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है. भोपाल में मंगलवार रात न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री तक पहंच गया. प्रदेश के 10 से 11 जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे चल रहा है. बर्फीली हवाएं चलने के कारण भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित अधिकांश जिलों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट रही.

लोगों ने कारों की छत पर जमी बर्फ के वीडियो बनाए

वहीं, इंदौर में मंगलवार को न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री रहा. लेकिन इंदौर के आसपास के जिलों में पारा इससे कम हो गया. हालत ये हो गई कि इंदौर के नजदीक महू में घर के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. इंदौर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. ठंडी हवाएं चलने से इंदौरवासी परेशान हैं. इंदौर से सटे महू के माल रोड पर इन्फेंट्री म्यूजियम के सामने घरों के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो कारों पर बर्फ जमी देखी. लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए.

महू के लोगों ने कारों की छत पर जमी बर्फ के वीडियो बनाए (ETV BHARAT)

12 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले 3 से 4 दिन तक इससे भी ज्यादा ठंड पड़ेगी. इसके साथ ही 10 जनवरी से कुछ जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी. वहीं, 12 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. फिलहाल कम से कम 3 दिन तक सर्द हवाओं से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. कड़ाके की ठंड के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में रात होते ही कोहरे की चादर छा जाती है. कोहरा सुबह 7 बजे तक रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.