बुरहानपुर: तमाम तरह के अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बुरहानपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए थे. इसके तहत मंगलवार को पुलिस द्वारा सामुदायिक सुरक्षा योजना के तहत सरकारी व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया.
खकनार थाने में वॉल पेंटिंग के जरिए किया गया जागरूक
जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को खकनार थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने थाना परिसर में बनाई गई दीवार पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, पारिवारिक हानि के अवगुण समझाए. इसके अलावा स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि इस प्रकार की घटना होने पर अपने शिक्षकों और परिजन को तुरंत बताएं, ताकि अपराधी पकड़ा जा सके. साथ ही बच्चों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया.
बच्चों को साइबर फ्रॉड सहित अन्य अपराधों की दी जानकारी
तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए भी बच्चों को टिप्स दिए गए. उन्हें बताया गया कि साइबर जालसाज कैसे लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं. बच्चों को टिप्स दिए गए कि कैसे वे अपने माता-पिता और सगे संबंधियों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक कर उन्हें बचा सकते हैं. खकनार पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें. उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. साथ ही विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया गया.
- बुरहानपुर में बड़ा खुलासा, 6 हजार से ज्यादा मृत बुजुर्ग ले रहे पेंशन और राशन
- बुरहानपुर में चायनीज मांझा का स्टॉक कहां छिपा, चप्पा-चप्पा छान रही पुलिस
'थाना परिसर में बनी पेंटिंग लोगों को कर रही जागरूक'
खकनार टीआई अभिषेक जाधव ने बताया, " हमने थाना परिसर की दीवारों पर पेंटिंग कराई है. इसमें साइबर फ्रॉड से अवेयरनेस, सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, नशे के दुष्प्रभाव, कन्या भ्रूण हत्या, महिला अपराधों सहित अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराई गई हैं. थाना परिसर में आने वाले लोगों को यह पेंटिंग जागरूक कर रही हैं. यही वजह है कि इस पेंटिंग को देखकर आम जनता में काफी सकारात्मक परिणाम आ रहे है."