मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! DNA रिपोर्ट करेगी बड़ा खुलासा - Skeleton found forest sidhi - SKELETON FOUND FOREST SIDHI

सीधी के जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. 3 अगस्त को 65 साल का एक व्यक्ति लापता हो गया था. तब से उसकी तलाश जारी थी. 17 अगस्त को जंगल में एक कंकाल मिला. परिजन ने कंकाल के पास मिले कपड़ों और आईडी कार्ड से लापता व्यक्ति की पहचान की है.

SKELETON FOUND FOREST SIDHI
व्यक्ति का मिला नर कंकाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 3:40 PM IST

सीधी: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदा के रहने वाले 65 साल के व्यक्ति का कंकाल मिला है. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फेल गई. हैरानी की बात तो यह है कि नर कंकाल का सिर अलग है और बाकी पूरा भाग सही सलामत दिखाई दे रहा है. इसके बाद परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. परिजन का कहना है कि, ''धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया है.''

जंगल में मिला बुजुर्ग का कंकाल (ETV Bharat)

3 अगस्त से लापता था बुजुर्ग
परिजन प्रवीण विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''ग्राम शेरपुर के रहने वाले छोटे सिंह के यहां मृतक धनराज विश्वकर्मा काम कर रहे थे. वह बीते 3 अगस्त को अपने घर ग्राम सरदा से काम करने के लिए निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. जहां अगले दिन हमने थाने में गुमशुदगी के लिए आवेदन भी दिया, इसके बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा था. 17 अगस्त को उनका कंकाल ग्राम सरदा के जंगल में मिला है. संभवत है उनकी हत्या करके जंगल में फेंक दिया गया है.''

Also Read:

सोशल मीडिया बना प्यार का जरिया, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पश्चिम बंगाल, एक महीने बाद प्रेमी का मिला कंकाल

डैम के गेट खुलते ही पानी में तैरती मिली कार, अंदर इस हालत में थे देवर-भाभी के कंकाल, हत्या या हादसा!

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल के पास मिली महिला की लाश, शरीर पर चोट के निशान, हिरासत में प्रेमी

कंकाल के पास मिले कपड़े और आईडी
पूरे मामले को लेकर डीसीपी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''ग्राम सरदा के जंगल में एक व्यक्ति के कंकाल पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर कंकाल के पास कपड़े और आईडी मिली है. परिजन का कहना है कि यह कंकाल गुमशुदा धनराज विश्वकर्मा का है. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह कंकाल किसका है. मामले की जांच शुरु कर दी है.''

Last Updated : Aug 18, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details