जयपुर:उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी अब राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के दो पूर्व सदस्यों से पूछताछ में जुटी है. आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा और पूर्व सदस्य रामूराम राईका से पूछताछ में एसआई भर्ती परीक्षा के कई अहम राज बाहर आने की संभावना है. इनके आधार पर एसओजी आने वाले दिनों में पेपर लीक पर बड़े खुलासे कर सकती है. इस बीच एसओजी आरपीएससी से एसआई भर्ती परीक्षा का रिकॉर्ड लेकर संदिग्ध ट्रेनी एसआई पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
फिलहाल, यह सामने आया है कि आमने-सामने की गई पूछताछ में बाबूलाल कटारा ने रामूराम राईका को एसआई भर्ती का पेपर पांच दिन पहले दिया था. इसे पढ़कर रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा राईका ने परीक्षा पास की और चयनित हुए. हालांकि, अभी यह खुलासा होना बाकि है कि बेटा-बेटी के अलावा रामूराम राईका ने और किन लोगों को पेपर दिया था और कितने रुपए में बेचा. यह भी खुलासा होना शेष है कि रामूराम राईका को पेपर देने के बदले में बाबूलाल कटारा ने क्या फायदा लिया?. एसओजी ने रामूराम राईका को 1 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था, जबकि 2 अगस्त को बाबूलाल कटारा को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. राईका 7 सितंबर तक और कटारा 10 सितंबर तक एसओजी की रिमांड पर है.