जयपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे और तकरीबन 50 घंटे बाद युवकों को टंकी से नीचे उतारा गया. युवकों से बातचीत के लिए बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव क्षेत्र छोड़कर जयपुर आना पड़ा और तकरीबन आधे घंटे तक टंकी पर चढ़कर बेरोजगार युवकों से वार्ता की और आखिरकार कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद बेरोजगार युवक टंकी से नीचे उतर गए.
बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी थे और महज कुछ नंबरों के कारण सिलेक्ट होने से रह गए. इस मौके पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव संपन्न होंगे, उसके बाद 14 नवंबर को वे खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे और भर्ती रद्द करने की मांग रखेंगे. किरोड़ी ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में कुछ मंत्री भी शामिल रहे हैं और यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए. टंकी पर चढ़े युवकों का भी कहना है कि किरोड़ी लाल ने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी. इसके बाद ही वे टंकी से उतरे हैं.
AHLP मशीन से उतारना पड़ा : वार्ता के लिए किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़े और तकरीबन आधे घंटे तक बेरोजगार युवकों से वार्ता की, लेकिन टंकी से उतरना काफी मुश्किल लग रहा था. ऐसे में प्रशासन ने AHLP (एयर हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म) मशीन बुलवाई और तकरीबन आधे घंटे के प्रयास के बाद किरोड़ी लाल मीणा और युवकों को टंकी से उतारा गया. टंकी से उतरने के बाद युवकों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल मुआयना किया गया.